प्रयागराज: कोरोना की महामारी में स्कूल कॉलेज बंद होने से स्टूडेंट सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई ही कर पा रहे हैं, हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई में कई तरह की दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. किसी के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है तो कहीं बिजली की समस्या है, लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना इंटरनेट की कनेक्टिविटी को लेकर करना पड़ रहा है.
ज्यादातर लोगों की शिकायत है कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है. ऑनलाइन क्लास अक्सर कनेक्ट नहीं होती. कई बार क्लास होती ही नहीं है. कई बार वीडियो बफरिंग करता है तो कई बार ऑडियो में दिक्कत आती है.
ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी को लेकर स्टूडेंट्स और उनके परिवार वालों को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यह जानने के लिए हमारी टीम संगम नगरी प्रयाग राज के दांडी इलाके में रहने वाली दसवीं क्लास की छात्रा भूमि जायसवाल के घर पहुंचे. वहां हमने देखा कि क्लास लेते वक्त नेटवर्क बीच-बीच में ठप हो जा रहा है, जिसकी वजह से ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
भूमि के पिता राजीव जायसवाल भी उसके ठीक बगल बैठकर मोबाइल का नेटवर्क तलाशने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन बाप बेटी की कोशिशें भी कोई खास असर डालती नज़र नहीं आईं.
यह भी पढ़ें:
राम मंदिर के आसपास नहीं बनेंगी बहुमंजिला इमारतें, 100 मीटर के दायरे में नहीं होगा निर्माण कार्य