एटा, एबीपी गंगा। आगरा के कोरोना विस्फोट की मार अब एटा में भी पड़ रही है। रविवार शाम एटा में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये। तीनों का ही कनेक्शन आगरा से जुड़ा है। कोरोना के दो चाचा भतीजे मरीज तो पूर्व में आगरा के पारस हॉस्पिटल में भर्ती रह चुके हैं जबकि तीसरी महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पिछले दिनों आगरा में अपने एक रिश्तेदार मरीज को देखने गयी थी। एटा के जिला अधिकारी ने बताया कि दोनों जगहों पर जहां आज कोरोना के तीन मरीज मिले हैं उनको हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीजों के परिजनों को भी क्वारंटीन कराया गया है और दो मरीजों के स्थान को 3 किलोमीटर और एक मरीज वाले स्थान के एक किलोमीटर एरिया को सील करेंगे।


एटा जनपद अभी तक कोरोना बीमारी से अछूता था पर आज यहां भी तीन कोरोना के मरीज आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इन तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को क्वारंटीन किया गया है और इनके आस पास रहने वाले और इनसे हाल फिलहाल में मिलने वाले लोगों को भी क्वारंटीन किया जाएगा। इन मरीजों के गावों के लिए डॉक्टरों की एक टीम आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना कर दी गयी है। साथ ही गावों को सैनिटाइज करने और बेरिकैटिंग करने के लिए भी टीमें भेज दी गयी हैं।


रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला एटा तहसील के निधौली कला ब्लॉक के ओरनी गाँव की रहने वाली है जबकि दो अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज जो रिश्ते में चाचा भतीजे हैं, जलेसर तहसील के अवागढ़ ब्लॉक के गनेशपुर गांव के रहने वाले हैं। जिला अधिकारी एटा सुखलाल भारती ने बताया कि ये तीनो पॉजिटिव केस आगरा से ही संबंधित हैं। इनमें से चाचा भतीजे दोनों आगरा के पारस हॉस्पिटल में भर्ती थे उसके बाद इनको एटा में क्वारंटीन किया गया था और तीसरी मरीज महिला पिछले दिनों आगरा के ताज गंज में अपने एक रिश्ते मरीज को देखने गयी थी,उसको भी यहां क्वारंटीन किया गया था। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल से ये तीनों यह क्वारंटीन कर रहे थे और आज इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिला प्रशासन ने तीनों मरीजों के गांव के एरिया को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।