फिरोजाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित शख्स की बुधवार रात को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. मरीज का नाम हरकेश था और उसे 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बतादें कि बीती रात हरकेश अस्पताल से भाग गया था. दरअसल, हरकेश अस्पताल की तीसरी तीसरी मंजिल पर लगी खिड़की को तोड़कर किसी तरह नीचे आ गया और उसने भागने की कोशिश की. गार्ड ने जब हरकेश को रोकने की कोशिश की तो उसने रॉड से हमला कर दिया और भाग गया. करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस उसे पकड़ कर टूंडला स्थित एफ एच मेडिकल कॉलेज ले गई, मगर वहां भर्ती करने से मना किए जाने के बाद उसे वापस फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज लाया गया.
गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद हरकेश के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उसकी हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि हरकेश की पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने इसको लेकर जमकर हंगामा भी मचाया. पुलिस और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें शांत कराया.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण, अस्पताल में भर्ती