Greater Noida: कोरोना संक्रमित महिला डॉक्टर ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान
ग्रेटर नोएडा में महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर की रिपोर्ट कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थे, जिसके चलते वे अवसाद में चली गई थीं.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर 137 में स्थित पैरामाउंट सुसायटी में रहने वाली 30 साल की डॉक्टर प्रशंसा की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. कोरोना की रिपोर्ट उन्हें दो दिन पहले मिली थी. रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशंसा परेशान हो गई और उसके बाद शनिवार को डॉक्टर ने 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कोरोना संक्रमित होने के बाद अवसाद में थी डॉक्टर
थाना सूरजपुर क्षेत्र के पैरामाउंट सुसायटी में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया. यहां 30 वर्षीय महिला डॉक्टर प्रशंसा ने 14 वीं मंजिल से कूद के अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि महिला को नजदीकी अस्पताल में ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रशंसा डेंटिस्ट थी और पैरामाउंट में ही अपने परिवार के साथ रहती थीं. बीते दो दिन पहले ही उनकी कोरोना की रिपार्ट आयी, जिसमे बताया गया था कि वो कोरोना संक्रिमत हैं. जिसके बाद से ही महिला डॉक्टर अवसाद में थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें.
UP: सरकार कर रही है कोरोना पर प्रहार की तैयारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाया ये बड़ा कदम