बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल में भर्ती कोरोना के चार कैदी भाग निकले. हालांकि पुलिस मे मुस्तैदी दिखाते हुए तीन मरीजों को धर दबोचा, लेकिन एक अब भी फरार चल रहा है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को 19 दिसंबर को जेल भेजा गया था. उन्होंने आगे बताया कि चारों चारों उसी दिन कोविड-19 संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें खुर्जा नगर के एल2 अस्पताल भेजा गया था. कैदियों के वार्ड के बाहर पुलिसकणी भी तैनात थे.





ताला तोड़कर भागे कैदी
एसएसपी ने कहा कि रविवार शाम करीब 7 बजे कैदियों ने सीढ़ियों का ताला तोड़ दिया और भागने में कामयाब रहे. कैदियों के भागे जाने की खबर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई और फौरन फरार कैदियों की तलाश शुरू की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस उनमें से तीन को पकड़ने में कामयाब रही जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus in UP: 24 घंटे में मिले 959 मरीज, लखनऊ में सामने आए सबसे ज्यादा मामले


जानिए यूपी में नए साल का जश्न मनाने के लिए सरकार ने क्या गाइडलाइंस जारी की हैं?