Corona Positive Case: आगरा में फिर लौटा कोरोना, दो दिन पहले चीन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव. जांच के लिए भेजा गया सैंपल
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद आम लोग भी सतर्क हो गए हैं. इसी क्रम में आगरा में बुखार के लक्षण दिखने पर लोग अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा रहे हैं.
![Corona Positive Case: आगरा में फिर लौटा कोरोना, दो दिन पहले चीन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव. जांच के लिए भेजा गया सैंपल Corona Positive in agra patient found while he came from china few days back ann Corona Positive Case: आगरा में फिर लौटा कोरोना, दो दिन पहले चीन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव. जांच के लिए भेजा गया सैंपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/978cac02c951007953ec5aee3f505f52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) कोरोना वायरस के पहले पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. संक्रमित युवक में कोविड के लक्षण दिखने के बाद प्राइवेट पैथोलॉजी में टेस्ट कराया गया था. बताया जा रहा है कि यह युवक दो दिन पहले चीन से लौटा था. अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजा जा रहा है.
संक्रमित युवक का थाना शाहगंज क्षेत्र के मारुति स्टेट इलाके में अपना कारोबार है. हाल ही में वह चीन से भारत लौटा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्टिव हो गया और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कारोबारी कोरोना के कौन से वेरिएंट से पीड़ित है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच कर रही है.
भीड़भाड़ वाली जगह में हो रही रैंडम सैंपलिंग
इस बीच, ताजमहल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने कोरोना मरीज के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कारोबारी जो अभी हाल ही में चीन से वापस लौटा है वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि मरीज को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि वेरिएंट का पता लगा सके. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रैंडम सेंपलिंग के लिए टीमें लगा दी गई हैं. विदेशी पर्यटकों पर खास निगरानी रखी जा रही है.उन्होंने बताया कि चीन और जापान जैसे देशों के पर्यटकों को लेकर विशेष सतर्कता है.
ये भी पढ़ें -
Azamgarh में अमेरिका से लेकर बिहार तक की वेबसाइट से जारी हो रहे फर्जी प्रमाण पत्र, शासन को लिखा पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)