CoronaVirus: नोएडा में आज फिर मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर 58
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर पांच में रहने वाले चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के 8 और मरीज मिले हैं। इन संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। इन 58 लोगों में से आठ लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर पांच में रहने वाले चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पांच मरीजों को मिलाकर अब गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्टर पांच की जेजे कॉलोनी में चार संक्रमित मरीज मिले है तथा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में एक संक्रमित मरीज मिला है। दोनों जगह को पांच अप्रैल की रात 10 बजे तक सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है।