कानपुर, आईएएनएस। कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमातियों की डॉक्टरों व स्टाफ के साथ बदसलूकी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कानपुर के मंधाना के रामा मेडिकल कॉलेज का है। यहां कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमाती ने डॉक्टर पर थूक दिया। जमाती ने इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। दरअसल, मेरठ के एक 33 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था, उसने उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरसैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर हंगामा किया। यहां उसे क्वारैंटाइन किया गया था। फिर उसे कानपुर के मंधाना के रामा मेडिकल कॉलेज से यहां स्थानांतरित किया गया था।


चिकित्सा अधीक्षक एसएल वर्मा ने कहा, "न केवल उसने अस्पताल में हंगामा खड़ा किया, बल्कि उसने एक डॉक्टर पर थूका भी। इसके बाद उसने बेहतर सुविधाओं की मांग करते हुए कमरे को अंदर से बंद कर लिया।"


मामला इस हद तक बढ़ गया कि मरीज को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। यह व्यक्ति हाल ही में शहर आया था और दिल्ली में तबलीगी जमात की बैठक में शामिल हुआ था।