UP: तीमारदारों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत, अस्पताल में हुआ जमकर बवाल
कानपुर के जिला अस्पताल में तीमारदारों की लापरवाही मरीज की जान पर भारी पड़ गई. डॉक्टरों के मना करने के बावजूद परिजन नहीं माने और वार्ड में ही आने जाने लगे, जिसके चलते महिला की मौत हो गई.
कानपुर: कानपुर के जिला सरकारी अस्पताल हैलेट से एक वायरल वीडियो सामने आया है. हमने अक्सर डाक्टरों की लापरवाही के चलते मरीजों को जान गंवाते देखा है, लेकिन इस वीडियो में तीमारदारों की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई. हैलेट के वार्ड तीन में एक महिला कोविड संक्रमण के चलते भर्ती थी. महिला के साथ तीमारदार मना करने के बाद भी कोविड वार्ड में चले जाते थे.
कोविड वार्ड में पूजा-पाठ
इस बात को लेकर बीमार महिला के परिजनों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लापरवाह बने रहे. परिजन फिर से कोविड वार्ड में गए. जब डाक्टरों ने परिजनों को मना किया तो उन लोगों ने हंगामा किया और किसी ऊपरी चक्कर का हवाला देकर पूजा पाठ करने लगे, और डाक्टरों को इलाज भी नहीं करने दिया.
महिला की हुई मौत
डाक्टरों ने महिला की स्थित गंभीर होने की सूचना पहले ही परिजनों को दे दी थी. इस बीच महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काट दिया. डाक्टरों को पुलिस को बुलाना पड़ गया तब जाकर मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें.