कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में ठीक होने लगे पहले से ज्यादा मरीज, जगी उम्मीद
नोएडा में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। यह प्रशासन समेत सबके लिए राहत भरी ख़बर है।
![कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में ठीक होने लगे पहले से ज्यादा मरीज, जगी उम्मीद Corona Recovry Rate Increasing in Gautambudhnagar Noida ABP Ganga कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में ठीक होने लगे पहले से ज्यादा मरीज, जगी उम्मीद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/26145048/Coronavirus-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है. यहां इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है और संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. यह आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि हालांकि राहत वाली बात यह है कि यहां मृत्यु दर का आंकड़ा घट रहा है.
उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 के 4,904 मरीजों में से 40 की मौत हुई है. गौतम बुद्ध नगर में संक्रमित मरीजों में से 4,145 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.5 है. डॉ. ओहरी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 719 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है.
सीएमओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 62.2 है. मौत का आंकड़ा दो प्रतिशत है जबकि अब भी 37.8 प्रतिशत मरीज संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए लगातार शिविर लगाकर जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में 413 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा में रफ्तार का कहर, कार ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)