देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अब सतपुली तहसील में दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए तहसील को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. जबकि, कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए सतपुली कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.


सभी कर्मचारियों के लिए गए सैंपल 
सतपुली तहसील तक कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद अब सभी तहसील कर्मचारियों के कोरोना सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए हैं. इतना ही नहीं कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन भी की जा रही है. जिससे संक्रमितों से मिले लोगों का सैंपल भी लिया जा सके. कोरोना संक्रमण की चपेट में आई तहसील को अब तीन दिनों तक बंद रखते हुए सैनिटाइज करवाया जाएगा जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. 


किया जा रहा है इलाज 
सतपुली के उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वैसे ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड केयर सेंटर सतपुली में आइसोलेट कर दिया. सतपुली कोविड केयर सेंटर में कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें:  


UP Coronavirus Update: सामने आए 38055 नए केस, अब तक 10959 लोगों की हो चुकी है मौत