लखनऊः देश में कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कड़े फैसले ले रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. संक्रमण पर रफ्तार पाने वाले उपायों पर चर्चा को लेकर आज शाम उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बैठक में कोरोना से निपटने के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल की बैठक के अलावा मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे और कोरोना से निपटने के लिए उपायों पर चर्चा करेंगे.


आज योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि कोरना की रोकथाम के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिश है कि जल्द से जल्द राज्य के भीतर इस महामारी के प्रभाव को या तो खत्म किया जाए या इसे निचले स्तर पर ले आया जाए.


कोरोना के संक्रमण को ध्यना में रखते हुए यूपी में पहली से बारहवीं क्लास तक के सभी स्कूल कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी आज से वर्चुअल सुनवाई होगी.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण राज्य के कई सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है. भीड़ के कारण राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में टेस्ट कम पड़ जा रहे हैं.


दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच मजदूरों से लेकर दुकानदारों तक... आखिर किस बात का सता रहा है डर?