UP: बजट सत्र में शामिल होने के लिये विधायकों को कराना होगा कोरोना टेस्ट, जारी किये गये निर्देश
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. वहीं, सरकार ने सभी विधायकों के लिये कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा विधायकों के लिये घर से ही नमूने लेने की सुविधा भी रखी गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुरू होने जा रहे बजट सत्र में सभी विधायकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, लेकिन इससे पहले उन्हें कोरोना वायरस टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. राज्य में विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के सचिवालय ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले सर्कुलर जारी करके सभी विधायकों और एमएलसी के लिए अनिवार्य तौर पर कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है. इसके तहत सभी जिला मजिस्ट्रेट और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में विधायकों के लिए कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था करें.
करवा सकते हैं नि:शुल्क परीक्षण
सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है, "जो भी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, वे 14 से 17 फरवरी के बीच जिला अस्पतालों और सरकारी मान्यता प्राप्त लैब में निशुल्क परीक्षण कराने के लिए सीएमओ से संपर्क कर सकते हैं."
घर से नमूने लेने की भी सुविधा
चूंकि बिना लक्षण वाला एक संक्रमित व्यक्ति भी कहर बरपा सकता है, लिहाजा सरकार ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. दोनों सदनों के सदस्यों की सुविधा के लिए विधानसभा सचिवालय ने लखनऊ में रहने वाले विधायकों के लिए 14 और 17 फरवरी के बीच उनके घर से ही नमूने लेने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. सभी विधायकों को 17 फरवरी तक कोरोना टेस्ट करवाना होगा.
अधिकारी ने कहा, "जो सदस्य टेस्ट नहीं कराएंगें, उन्हें सदन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।" वहीं पॉजिटिव पाए जाने वाले विधायकों के लिए एसजीपीजीआई और केजीएमयू में बेड आरक्षित किए गए हैं.
हालांकि, राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या में भारी कमी आई है, फिर भी राज्य सरकार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने में पूरी सावधानी बरत रही है.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड हादसा: अमित शाह बोले- दिल्ली से उत्तराखंड भेजी जा रही हैं NDRF की कुछ और टीमें