अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोर्ट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं अमरोहा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी शायद इस महामारी को उतना गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अस्पताल के सामने खुले मैदान में सैकड़ों कोरोना की जांच किट खुले मैदान में फेंक दी. सरकार भले ही कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही भी देखने को सामने आ रही है.


स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही


आपको बता दें कि, अमरोहा जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप जारी है. अप्रैल माह में ही कोरोना के 340 नए मरीज सामने आए हैं. जिसको लेकर अमरोहा प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. लगातार जिले में सैनिटाइजिंग, मास्क व कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन इन उपायों पर अमरोहा स्वास्थ्य विभाग पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है. जहां कोविड-19 चेकअप की सैकड़ों किट खुले मैदान में फेंक दीं. ना जाने कितने पशु, पक्षी इन कीटों की चपेट में आए होंगे, लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे बैठा है. बायोलॉजिकल वेस्ट जो किसी हालत में भी खुले में नहीं डाला जा सकता, वह ऐसे ही फेंक दिया गया. अमरोहा स्वास्थ्य विभाग की इस बड़ी लापरवाही से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि, क्या इसी तरह अमरोहा स्वास्थ्य विभाग इस बड़ी महामारी को काबू में कर पाएगा.


जिम्मेदार अफसरों ने पल्ला झाड़ा


इस बीच पूरे मामले पर जब अमरोहा के सीएमओ सौभाग्य प्रसाद ने मीडिया के कैमरों के सामने सिर्फ जांच की बात कह कर, इतनी भयंकर लापरवाही से अपना पल्ला झाड़ लिया.


ये भी पढ़ें.


UP: प्रशासन पहुंचा फसल काटने तो बीच खेत में दो युवतियों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया...फिर आगे जो हुआ