उन्नाव. कई राज्यों में पलायन और कर्फ्यू को देखते हुए प्रदेश में प्रवासियों का आना शुरू हो गया है. लोग बड़ी तादाद में यूपी की ओर पलायन कर रहे हैं. प्रवासी श्रमिकों से कोरोना संक्रमण ना फैले इसको लेकर प्रशासन भी तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन ट्रेनों से आने वाले श्रमिकों का रेलवे स्टेशन पर ही कोविड एंटीजन टेस्ट करा रहा है. टेस्ट में लक्षण होने पर क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. जिसके बाद आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर श्रमिकों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है


उन्नाव में लौटे 2 हजार से ज्यादा श्रमिक
आपको बता दें कि बीते 10 दिनों में उन्नाव में ट्रेनों के माध्यम से 2 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक वापस लौटे हैं. प्रवासी श्रमिकों के लिए केंद्रीय विद्यालय दही चौकी में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां 400 से अधिक श्रमिकों को रोका जा चुका है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. हालांकि मौजूदा समय में क्वारंटाइन सेंटर पर 7 प्रवासी श्रमिक ठहरे हुए हैं. जिनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट भेजी गई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घरों के लिए भेजा जाएगा. वहीं, पॉजिटिव आने पर covid अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. 


श्रमिकों को दिया जा रहा है भोजन
प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन की तरफ से भोजन व अन्य जरूरी सेवाएं दी जा रही हैं. प्रवासी श्रमिकों ने क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है. चेन्नई से लौटे मोती चंद्र ने रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन पर जांच बहुत कम लोगों की जा रही है. केवल कागज का कोरम पूरा करने के लिए कुछ यात्रियों की ही जांच हो रही है. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर इंचार्ज ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिको का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी को फ्री लगेगी वैक्सीन, योगी कैबिनेट ने लिया फैसला


UP Complete Lockdown: पूरे यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का एलान, हर जिले में लगेगा नाइट कर्फ्यू