लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हुए हैं. लेकिन इस बीच, देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आई है. कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वालों लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.


कोरोना टेस्ट अनिवार्य
महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी सात दिनों तक क्वारंटाइन में ही रहना होगा. इसके मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नरों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.


उत्तराखंड सरकार भी है सतर्क
यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदम उठाए हैं. महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही उत्तराखंड में एंट्री दी जाएगी. होली के त्यौहार और हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.


ये भी पढ़ें:



Haridwar Kumbh 2021: कुंभ के दौरान आने वाले साधु-संतों को भी लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट


पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान, कहा- सर्दी की वजह से बढ़े गैस के दाम