रुड़की. उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मामले को लेकर सरकार भी चिंतित है. वहीं, अब राज्य में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा. आपको बता दें कि नारसन बॉर्डर पर प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन कोरोना जांच किट की कमी होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बॉर्डर पर मात्र लगभग 200 किट ही पहुंच पा रही हैं, और कर्मचारियों की भी कमी दिखाई दे रही है.


घंटों इतंजार करना पड़ रहा है टेस्टिंग के लिये 


बाहर से आ रहे लोगों का कहना है घंटों इंतजार के बाद कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है जो नई गाइडलाइंस मिली हैं, उसी के तहत काम किया जा रहा है. नारसन बॉर्डर पर टेस्टिंग के लिए किट्स और टीम की आवश्यकता है उसके लिए सीएमओ को अवगत करवा दिया गया है. साथ ही नारसन चेकपोस्ट पर एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई ताकि रैंडम सैंपल को सुनिश्चित किया जा सके.


बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा


गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है. रविवार को उत्तराखंड में 12 मरीजों की मौत हुई है. इनमें पांच एम्स ऋषिकेश, एक श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, तीन दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल व तीन मरीजों की मौत हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 418 मरीजों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें.


कानपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुद को बताते थे आईएएस अफसर


इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद निलंबित एसपी मणि लाल पाटीदार की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप