लक्सर: खानपुर के यूपी से लगते बॉर्डर से उत्तराखंड में आने वाले लोगों का रैपिड टेस्ट करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि यूपी से लगते उत्तराखंड के बॉर्डर पर जिन लोगों को यह जिम्मेदारी दी गई थी उन्हीं में से एक अध्यापक कोरोना पॉजिटिव निकल आया  जिससे महकमे में हड़कंप मच गया.


बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों के जैसे ही रैपिड टेस्ट किए गए उनमें से राजकीय प्राइमरी विद्यालय बालावाली में कार्यरत अध्यापक व खानपुर खंड शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले अध्यापक को होम आइसोलेट कर दिया गया साथ ही करीब आधा दर्जन शिक्षकों को जो ड्यूटी पर तैनात थे उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है.


खानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत ने बताया कि उक्त शिक्षक को होम आइसोलेट कर दिया गया है और मामले की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को भेज दी गई है. बॉर्डर पर आने वाले सभी यात्रियों के रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं बिना टेस्ट के किसी को भी उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.


वहीं बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है व्यवस्थाओं का पूरा टोटा है बैठने से लेकर पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे में बॉर्डर पर ड्यूटी करना बेहद मुश्किल हो रहा है बाहर से आने वाले लोगों के संपर्क में आने के बाद हमें  ना हीं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है और ना ही मास्क और पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में कोरोना काल में ड्यूटी करना हमारे लिए व हमारे परिवार के लिए खतरा बना हुआ है


हमने जब शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी लक्सर से खानपुर बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं. व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी कर्मचारियों व यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा किसी के भी सामने कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Panchayat Election: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 307 जिला पंचायत सदस्यों के नाम का ऐलान