Ghaziabad News: गाजियाबाद में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले
Corona Cases In Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 88 नए मामले सामने आए है.
Corona Cases In Ghaziabad: हमारा देश एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है. यूपी में भी धीरे-धीरे कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गाजियाबाद में रविवार को कोरोना के 88 नए मामाले सामने आए है. वर्तमान में 280 एक्टिव केसों के साथ जिले में कुल टैली 56,017 तक पहुंच गई है. एक्टिव केसों में 171 मरीज होम आइसोलेशन में और पांच मरीज का इलाज किया जा रहा है.
58 अस्पतालों को रखा स्टैंडबाय- डॉ सुनील त्यागी
वहीं गाजियाबाद के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि, “कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, और आने वाले दिनों में और अधिक मामले सामने आने की उम्मीद में हमने पहले ही 58 अस्पतालों को स्टैंडबाय पर रखा है क्योंकि मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जो भी केस सामने आ रहे है उनमें या तो लक्षण नहीं है या फिर बहुत मामूली लक्षण है. हम कोविड पॉजिटिव रोगियों के संपर्कों पर नज़र रख रहे हैं. हम टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए और अधिक वीटीएम शीशियां प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.
10 दिनों में हुई करीब 47,924 टेस्टिंग
वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, वीटीएम शीशियों की कमी ने जिले में कोविड टेस्टिंग को काफी प्रभावित किया है. इसलिए हमने पड़ोसी जिलों से बहुत सारी शीशियों की खरीद की है, हालांकि अभी वीटीएम शीशियों की कमी है. इसके बावजूद, हम क्षेत्र के अन्य जिलों की तुलना में हर रोज ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं. पिछले 10 दिनों में यानि 24 दिसंबर साल 2021 से इस साल 2 जनवरी तक जिले में करीब 47,924 टेस्टिंग की गई है.
मरीजों में पाए गए हल्के लक्षण है- डॉ आशीष अग्रवाल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल ने कहा कि “जिले को और अधिक कोविड मामलों का पता लगाने की आवश्यकता है, ताकि रोगियों की पहचान की जा सके और उनका शुरुआती इलाज किया जा सके. उनका कहना है कि अभी एकमात्र प्लस पॉइंट ये है कि नए कोविड मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिसे डरने की कोई जरूरत नहीं है. जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़ने के बीच गाजियाबाद में सैंपल टेस्टिंग रेट 24 दिसंबर, 2021 को 0.19% से बढ़कर 2 जनवरी को 1.72% हो गई है. इसके साथ ही जिले में सैंपल टेस्टिंग रेट अब 2.68% है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अनुप्रिया पटेल ने अपने विधायक आरके वर्मा को पार्टी से निकाला, लगाया ये आरोप
Coronavirus in Durg: दुर्ग में कोरोना ने फिर एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, 3,222 लोगों की हो चुकी है मौत