Corona Update In 5 States: देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. लगभग सभी राज्यों ने कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में या तो काफी ढील दे दी गई है या फिर उन्हें खत्म कर दिया है. ऐसे में एक बार देश के कुछ बड़े राज्यों, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति जान लेना जरूरी है. दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के फिर से बढ़ने को लेकर लोगों में थोड़ी दहशत है लेकिन फिलहाल भारत के सभी राज्यों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


राज्यों में कोरोना की वर्तमान स्थिति


उत्तर प्रदेश


जनसंख्या के अनुसार सबसे बड़े राज्य यूपी में बीते दिन कोरोना को लगाए गये सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया सिवाय सामाजिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता को छोड़कर. इस बीच अगर राज्य में कोरोना के मामलों की बात करें तो होली के दिन प्रदेश में 52 कोरोना के नये केस मिले, वहीं इस दौरान 83 लोग इससे ठीक भी हुए. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी हजार के नीचे आकर 893 हो गई है. कल बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 9 हजार 375 सैंपलों की जांच हुई.


दिल्ली


देश की राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 140 नए मामले दर्ज किए वहीं इस दौरान कोई मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.43 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 602 दर्ज किए गए. बताते चलें कि दिल्ली में 13 जनवरी को 28,867 रिकॉर्ड कोरोना मामलों के के बाद डेली केस की संख्या में गिरावट आई है.


Holi 2022 : तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर में निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जुलूस के रास्ते पर तैनात रहेंगे इतने जवान


महाराष्ट्र


कोरोना काल में वायरस का सबसे ज्यादा दंश झेलने वाले महाराष्ट्र में भी नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र ने शुक्रवार को 171 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गये और इस दौरान वायरस से तीन मौतें भी हुईं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,72,203 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,43,765 हो गई. महाराष्ट्र में अब 1,680 एक्टिव मरीज हैं.


राजस्थान


राजस्थान में बीते दिन यानी होली को राज्य में कोरोना के 57 नए केस मिले. इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 25 मामले वहीं जोधपुर में 12 मामले मिले. इसके साथ संक्रमण की शुरुआत से अब तक राज्य मे कुल 12,82,580 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में गिरवाट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना के नए 31 मामलों का पता चलने के बाद शुक्रवार को 10,40,852 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या 10,733 थी. अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसदी थी, जो गुरुवार को 0.08 फीसदी थी.


Indian Army Recruitment 2022: दसवीं पास के लिए जबलपुर में निकली भर्तियां, यहां जानें एज लिमिट से लेकर सैलरी तक सब कुछ