Corona update UP: दहशत में ताज नगरी आगरा, हेल्थ डिपार्टमेंट का अलर्ट जारी, विदेशी पर्यटकों की फिर से शुरू हुई स्क्रीनिंग
Corona update UP: कोरोना ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के असर को देखते हुए आगरा में ताजमहल का दीदार करने आने वाले हजारों पर्यटकों की स्क्रीनिंग फिर से शुरू.
Corona update UP: चीन में कोरोना ओमिक्रॉन नए वेरिएंट बीएफ-7 से मचे तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. आगरा के ताजमहल का दीदार करने देश—विदेश से हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की विशेष नजर है. विदेशी पर्यटकों की तो स्क्रीनिंग भी फिर से शुरू कर दी गई है.
रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटलों पर खास नजर
यूपी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की आवक को देखते हुए आगरा का स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सक्रिय हो गया है. यहां आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटलों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.
चीन, जापान, ब्राजील और अमेरिका से आने वाले पर्यटकों पर खास नजर
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़े निर्देश दिए गए हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों तथा ताजमहल सहित सभी प्रमुख स्मारकों पर जांच का काम जारी है. उन्होंने बताया कि ताजमहल के दीदार के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों, खासकर चीन, जापान, ब्राजील और अमेरिका से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ अपने देश लौटने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. सीएमओ अरुण कुमार ने बताया कि इसके साथ ही होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग जानकारी ले रहा है। ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूने लेने का काम शुरू कर दिया है.
मणींद्र अग्रवाल ने फिर की ये भविष्यवाणी
मणींद्र अग्रवाल का दूसरी तरफ आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चीन में कोरोना वायरस का BF7 वेरिएंट के कहर को लेकर कहा है कि भारत में ये वेरिएंट सबसे पहले जुलाई में मिला था. इसका अबतक कोई खास असर नहीं दिखा है. चीन की 60 फीसदी आबादी इसकी चपेट में अगले कुछ महीनों में आने जा रही है, लेकिन भारतीयों में नेचुरल इम्यूनिटी विकसित है, इसलिए भारत में इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं दिखती. इसके बावजूद भारत के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. बता दें कि कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अपने गणितीय सूत्र मॉडल से कई भविष्यवाणियां की थीं. पहली, दूसरी और तीसरी लहर को लेकर उनके दावे सही साबित हुए थे. ऐसे में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर उनकी ये भविष्यवाणी भारतीयों को राहत देने वाली है.
यह भी पढ़ें: UP Corona Update: कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ अयोध्या, विदेशों से आने वाले यात्रियों पर रखी जा रही नजर