(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन, शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन सहित टीका निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप में 1.13 लाख टीके दिए गए हैं
देहरादून. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी आज से कोरोना महामारी के खात्मे का आगाज हो गया है. देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी आज कोरोना वायरस के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के लिये तैयारी पूरी कर ली गई है.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन सहित टीका निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप में 1.13 लाख टीके दिए गए हैं और प्रथम चरण में 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस वैश्विक महामारी के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि 16 जनवरी को संपूर्ण देश में कोविड-19 टीकाकरण का आरंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है.
सभी 13 जिलों में होगा टीकाकरण राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के सभी 13 जिलों में टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देहरादून में पांच, हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर में चार, नैनीताल में तीन तथा अन्य जिलों में दो-दो स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे.
मिशन निदेशक सोनिका ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दून मेडिकल कॉलेज तथा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से भी जुडेंगे और वहां टीकाकरण में लगे हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: