Vaccine Centres in UP Rural Areas: भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. यूपी ने यह कीर्तिमान 14 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगा कर हासिल किया. इन 14 करोड़ डोज में 10 करोड़ 18 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज वहीं 3 करोड़ 82 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.


वैक्सीन की रफ्तार तेज करने के लिए स्कूल-कॉलेज में खुलेंगे टीकाकरण केंद्र


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण प्रक्रिया के व्यापक कवरेज के लिए स्कूलों और कॉलेजों को टीकाकरण केंद्रों में बदलने का निर्देश दिया है. उन्होंने बड़ी संख्या में अशिक्षित आबादी को कवर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य के 67 जिलों में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोई भी कोविड मामला सामने नहीं आया. हालांकि, इसी अवधि में, राज्य भर से कोविड के 12 मरीज सामने आए और कहा गया कि तीन मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 99 थी.


शिफ्ट के अनुसार हो गांवों में टीकाकरण


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि प्रक्रिया को मजबूती और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिफ्टवार टीकाकरण करें. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना जरूरी है. इसके लिए अंतर-विभागीय समन्वय किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "गांवों में स्वास्थ्य विभाग को शिफ्ट के अनुसार टीकाकरण करना चाहिए और इसे तेजी से करना चाहिए. स्कूलों और कॉलेजों को दूरस्थ क्षेत्रों में व्यापक कवरेज के लिए टीकाकरण केंद्रों के रूप में दोगुना किया जाना चाहिए."


यह भी पढ़ें:


Maa Annapurna: कौन है मां अन्नपूर्णा? क्या है बाबा विश्वनाथ की धरती काशी से माता का संबंध? जानिए


UP Election 2022: राजनीति के बाहुबली- मुख्यमंत्री बनने के आधे घंटे बाद ही मुलायम सिंह ने हटाया था राजा भैया से पोटा, मायावती ने भेजा था जेल