पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले के सात सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई. जिला मुख्यालय पर बने टीकाकरण सेंटर पर पहुंचे सीएमएस रतनपाल सिंह सुमन ने टीका लगवाया. शारदा अस्पताल में एमडी डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने भी टीका लगवाया. उन्होंने देशवासियों को संदेश देते हुए टीकाकरण अभियान से जुड़कर सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.
जिला अस्पताल सीएमएस रतन पाल सिंह सुमन ने बताया कि आज पूरे देश मे प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद पूरे देश मे टीका करण की शुरुआत की गई है. जिसको लेकर आज शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत हमने भी जिले में पहला टीका लगवाया है. डॉ राजीव शारदा अस्पताल के एमडी ने बताया कि आज मैंने वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन सभी लोगों को लगवानी चाहिए.
सीएम योगी ने लिया जायजा
उधर, टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी बलरामपुर गए. अस्पताल के निरीक्षण के बाद योगी ने कहा कि यहां 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. कुछ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जिनको भी टीका लगा वो सभी पूरी तरह ठीक हैं.
योगी ने कहा कि आज उत्साह और उमंग का दिन है. पूरी दुनिया लगभग 10 महीने से इस वैश्विक महामारी से त्रस्त थी. भारत के अदंर कोरोना के खिलाफ अंतिम प्रहार के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम हो रहा है. भारत पहला देश है जिसने एक साथ दो वैक्सीन लॉन्च की. देश की उपलब्धि पर मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई भी देता हूं.
ये भी पढ़ें: