एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Corona News: गौतम बुद्ध नगर के बाल सुधार गृह को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन ने लिया ये फैसला
Corona Vaccination: यूपी के गौतम बुद्ध नगर में जल्द ही बाल सुधार गृह में रहने वाले किशोरों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा. राहत की बात ये है कि यहां फिलहाल कोरोना की एंट्री नहीं हुई है.
Corona Vaccination: यूपी में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. इनमें गौतम बुद्ध नगर राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. यहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है. गौतम बुद्ध नगर में जल्द ही बाल सुधार गृह में रहने वाले किशोरों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा. राहत की बात ये है कि यहां पर फिलहाल कोरोना की एंट्री नहीं हुई है.
बाल सुधार गृह में किशोरों का टीकाकरण
खबर के मुताबिक जिले में किशोरों के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. 20 जनवरी तक जिले में सभी किशोरों को कोरोना का पहला डोज देने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत बाल सुधार गृह में रहने वाले 15-18 साल के किशोरों का भी टीकाकरण शुरु किया जाएगा. बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों के रहनसहन और उनके खान-पान पर ध्यान दिया जा रहा है, उन्होंने बताया कि यहां पर इस समय 15 से 18 साल के कुल 92 किशोर हैं जिनका टीकाकरण जरुरी हैं. हमने इसके लिए प्रशासन को पत्र भी लिखा है.
बाल सुधार गृह में नहीं है कोरोना
धर्मेन्द्र मौर्य ने कहा कि राहत की बात ये हैं फिलहाल यहां पर कोरोना की एंट्री नही हुई है. पिछले सप्ताह की यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों और बच्चों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. यहां पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है. कोई भी कर्मचारी बाहर नहीं जा रहा है.
जिले में 10हजार से ज्यादा है सक्रिय केस
गौतम बुद्ध नगर यूपी के सबस ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में से हैं. यहां पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 1626 नए मामले सामने आए हैं, 207 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मामले बढ़ कर 10 हजार के पार हो गए है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion