उत्तर प्रदेश के 42 जिले अब कोरोना फ्री, 17 जिलों में सिर्फ एक-एक कोरोना मरीज
Corona Vaccination in UP: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर चुका है. वहीं, यूपी के 42 ज़िले भी अब कोरोना से फ़्री हो चुके हैं.
Corona Vaccination in UP: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर चुका है. इसमें उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भागीदारी है. वहीं, टीकाकरण के मामले में रिकॉर्ड कायम करने के मौके पर सरकार की ओर से पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. राहत की ख़बर ये है कि यूपी के 42 ज़िले कोरोना से फ़्री हो चुके हैं.
42 जिले पूरी तरह से कोरोना फ्री
गौरतलब है कि यूपी के 75 में से 42 जिले पूरी तरह से कोविड मुक्त हैं. इनमें जिला अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, संत कबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव और सोनभद्र शामिल हैं. इन जिलों में अब न तो कोरोना का एक भी मरीज है और न ही यहां कोई नया मामला आया है. इतना ही नहीं राज्य के 17 जिलों में सिर्फ एक-एक ही कोरोना मरीज हैं. संभावना है कि जल्द ही ये जिले भी कोरोना मुक्त हो जाएंगे.
राज्य में अबतक लगाई गई 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 12 करोड़ 21 लाख 40 हजार से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 9.43 करोड़ लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है और 2.78 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है. वहीं, कोविड टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 18.88 प्रतिशत लोगों को पूर्ण कोविड वैक्सीन कवर मिला है. इसके अलावा 63.97 फीसदी लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है. 132 करोड़ की आबादी वाले देश भारत ने आज 100 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,61,410 सैंपल टेस्टिंग में 7 जिलों में कुल 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 14 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 107 है, जबकि 16,87,062 कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और अनुशासित नागरिकों की भागीदारी का परिणाम है. कोरोना की हार निश्चित है.
ये भी पढ़ें :-
CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, अखिलेश-शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान