एक्सप्लोरर
Advertisement
Corona Vaccination: नोएडा में बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही पर सख्त हुआ प्रशासन, डीएम सुहास एलवाई ने दिए ये निर्देश
Gautam Buddh Nagar Mega Vaccination Campaign: डीएम सुहास एलवाई ने कहा है कि अगर टीकाकरण में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने नाराजगी भी जताई है.
Gautam Buddh Nagar Mega Vaccination Campaign: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए 7 और 8 जुलाई को मेगा टीकाकरण अभियान (Mega Vaccination Campaign) चलाया गया था. इससे पहले 7 जुलाई को जब बच्चों का टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी स्कूल पहुंचे तो तीस स्कूलों ने उन्हें वापस लौटा दिया. दरअसल टीकाकरण के बारे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सूचना नहीं दी थी, जिस वजह से बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया. इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY) ने सख्त निर्देश दिए हैं.
डीएम सुहास एलवाई ने कहा है कि अगर टीकाकरण में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई. टीकाकरण में लापरवाही को लेकर डीएम सुहास एलवाई ने शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों विभाग के अधिकारियों को तालमेल बनाकर काम करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी स्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है तो इस बारे में स्कूलों को पहले बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा पुलिस की कार्रवाई, दो गैंगस्टरों की डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
डीएम ने टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा
उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, ऐसे में इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. टीकाकरण को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जाना चाहिए और जिस भी स्कूल में वैक्सीनेशन होने वाला है. वहां इसके बारे में पहले से प्रचार होना चाहिए, जिससे अच्छे से प्रचार-प्रसार हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग वहां पहुंच कर वैक्सीन ले सकें. आपको बता दें कि जिले में 7 जुलाई के बाद 8 जुलाई को भी लापरवाही सामने आई थी.
30 स्कूलों ने बिना टीकाकरण के स्वास्थ्य कर्मियों को लौटा दिया था वापस
स्वास्थ्य विभाग ने 104 स्कूलों में टीकाकरण की प्लानिंग की थी. वहीं 6 स्कूलों ने टीकाकरण से मना कर दिया. उन्होंने हवाला दिया कि इसके बारे में पहले से जानकारी नहीं थी और 7 जुलाई को 102 स्कूलों में से 30 स्कूलों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन से मना कर दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पता चला कि विभाग ने इसकी जानकारी स्कूलों को नही दी थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement