Corona Vaccination in UP: उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगे इसके लिए राज्य सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है. योगी सरकार ने इसको लेकर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक वैक्सीनेशन करने का आदेश प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को दिया है. इस पहल से लाभार्थी बेहद खुश नजर आए उनका कहना है कि सरकार की इस पहल से उन लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा जो नौकरी पेशा वाले थे और जिन्हें समय के अभाव के चलते टीका नहीं लग पा रहा था. हालांकि इस आदेश पर नोएडा CMS ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि महिलाएं रात दस बजे तक कैसे काम करेंगी.
ऑफिस के बाद भी लगवा सकेंगे वैक्सीन
जिले के एडिशनल CMO ने कहा कि सरकार की इस पहल से आम जनता को बेहद लाभ मिलेगा और इससे टीकाकरण अभियान में भी तेजी आएगी. सरकार के इस आदेश का पालन शुरू कर दिया गया है. नोएडा के जिला अस्पताल में आज सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक का टीकाकरण शुरू हो गया है. जिन लोगों को चार बजे के बाद छुट्टी मिलती थी उन्हें रात दस बजे तक टीका लगवाने की छूट मिलेगी ताकि वह अपने ऑफिस और फैक्ट्रियों से निकलकर आसानी से वैक्सीन लगवा सकें.
CMS ने खड़े किए सवाल
वहीं प्रदेश सरकार के इस आदेश पर नोएडा जिला अस्पताल की CMS ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि रात दस बजे तक महिला स्टाफ कैसे काम करेगा, यह बड़ी समस्या है. दूसरी तरफ सरकार ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की तादाद भी कम कर दी है. ऐसे में सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक कोरोना वैक्सीन अभियान चलाना स्टाफ के लिए बेहद मुश्किल है, लेकिन सरकार का आदेश है इसलिए उसका पालन तो करना ही होगा.
जनता ने बताया सराहनीय कदम
फिलहाल सरकार की इस पहल से आम जनता को आज से लाभ मिलना शुरू हो गया है. वहीं टीकाकरण के दौरान आम जनता ने कहा कि वह सरकार की इस पहल से बेहद खुश हैं और यह पहल काफी सराहनीय है. आम जनता आसानी से वैक्सीन लगवा सकेगा.
ये भी पढ़ें
Zika Virus in Kanpur: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 4 महिलाओं समेत 10 लोग संक्रमित