(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुर: कोरोना की दूसरी लहर के बीच शुरू हुआ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण
कोरोना की दूसरी लहर के बीच 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू हो गया है. गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 लाख लोगों को इस चरण में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू हो गया है. हालांकि, इस बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 लाख लोगों को इस चरण में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सप्ताह में सरकारी और प्राइवेट चिकित्सालय में बने कुल 145 बूथों पर 60 हजार लोगों का टीकाकरण होना है. गोरखपुर एम्स में वैक्सीन की कोल्ड चेन को रखने की व्यवस्था की गई है. वहां पर डीप फ्रीजर और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं.
नजर आई लोगों की भीड़ गोरखपुर के जिला चिकित्सालय पर बने बूथ पर सुबह 10 बजे से ही लोगों की वैक्सीनेशन के लिए कतार लगनी शुरू हो गई. हालांकि इसमें वे लोग भी रहे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी थी. उन्हें समझाने के बाद पहली डोज लगने के 6 से 8 सप्ताह बाद आने के लिए कहा गया है. जिला चिकित्सालय पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की भीड़ भी कुछ देर बाद टीकाकरण के लिए जुटने लगी.
नहीं हुई परेशानी गोरखपुर के दाउदपुर के रहने वाले मनोज कुमार पत्नी प्रिंशू के साथ टीकाकरण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वे व्यवसाई हैं. वैक्सीन लगवाए 10 मिनट हो गया है उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है. वे बताते हैं कि उनकी उम्र 48 साल है. वे सभी से अपील करते हैं कि 45 साल से अधिक उम्र के लोग आएं और वैक्सीन लगवा लें. इसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. प्रिंशू श्रीवास्तव बताती हैं कि उनकी उम्र 45 साल है. वे वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए आई हैं. उन्हें भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है.
गोरखपुर के दाउदपुर पूर्वी से आए राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि वे 55 साल के हैं. वैक्सीन की पहली डोज उन्होंने आज लगवाई है. 10 मिनट से अधिक समय हो गया है. उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. राजेश कुमार जायसवाल की पत्नी शीला जायसवाल ने बताया कि उनकी उम्र 49 साल है. वे बताती हैं कि उन्हें वैक्सीन लगे हुए 10 मिनट हो गया है. उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
गोरखपुर के शाहपुर से टीका लगवाने आए सरकारी स्कूल के प्रिसिपल संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे 50 साल के हैं. पहला डोज लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीका लगने के 10 मिनट के बाद भी उन्हें कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है. वे कहते हैं कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण करा लेना चाहिए. संजय की पत्नी शशि श्रीवास्तव 47 साल की हैं. वे बताती हैं कि 10 मिनट हो गया है. उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. इससे वे इस महामारी से बच सकेंगी. उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
8 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य गोरखपुर के सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि 45 साल के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है. इसके पहले भी 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 8 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है. सप्ताह में 60 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है. तीन दिनों तक वृहद स्तर पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को 15 हजार और अन्य दिनों में 5 हजार का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि 145 बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार कोवैक्सीन अब 6 से 8 हफ्ते में लगनी है. ऐसे में दूसरी डोज लगवाने आने वाले लोगों को 45 से 56 दिनों के भीतर आने के लिए समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें: