आगरा: कोरोना वैक्सीन को लेकर शहर में प्लान तैयार, 19 हजार लोगों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आगरा शहर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. कैसे होगा वैक्सीनेशन और टीम किस तरह काम करेगी. एबीपी गंगा की टीम ने जायजा लिया.
आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए 27 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है. इसके तहत राज्य के 1500 जगहों पर सोमवार और शुक्रवार को दो सत्र में टीकाकरण होगा. सरकार ने सभी जिला मुख्यालयों पर 15 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए अलग से स्टोर रूम तैयार करने का निर्देश दिया था. लेकिन इस आदेश पर कितना अमल हो पाया है. इसके रियलिटी चेक के लिए एबीपी गंगा की टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची.
तीन चरणों में होगा वैक्सीनेशन
यहां हमारी टीम ने पाया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण रोग अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मन ने बताया कि तीन चरणों में आगरा में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जिसमें अभी तक 19000 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
एक टीम में होंगे छ सदस्य
सीएचसी से लेकर पीएचसी, जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लॉयल हॉस्पिटल और प्राइवेट के सात अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा. हर जगह वैक्सीनेशन सेंटर में एक टीम होगी, जिसमें छह मेंबर होंगे. एक व्यक्ति वैक्सीनेटर की भूमिका में होगा, दूसरा mobiliser, तीसरा verifier की भूमिका में, एक सपोर्टिंग स्टाफ और दो सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे. वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखने के लिए चार ILR मशीन आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: बदल जाएगी गोरखपुर की सूरत, रिंग रोड के चारों ओर बसेगा नया गोरखपुर