अयोध्या: कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर आम आदमी को अभी इंतजार करना पड़ेगा. पहले दो चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों पुलिसकर्मियों और राजस्व विभाग समेत केवल उन कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा जो कोविड-19 में सीधे तौर पर अपनी भूमिका निभाते हैं. इसके बाद ऐसे लोगों का चयन होगा जो सीधे तौर पर लोगों के संपर्क में आते हैं यानि आम आदमी का नंबर सबसे बाद में आएगा. अयोध्या के जिला अधिकारी का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन मिलती जाएगी आम आदमी को वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी मिलती रहेगी.


पहले चरण के लिए बनाए गए 6 सेंटर
हालांकि, कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर इंतजार और चर्चा पर अब विराम लग गया है. अयोध्या समेत पूरे देश में शनिवार से कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. अयोध्या में भी वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं, जिनपर 600 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.


दूसरे चरण के लिए बनाए जा रहे हैं 15 सेंटर
अगले शुक्रवार को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें बचे हुए हेल्थ वर्कर, पुलिसकर्मी और राजस्व विभाग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के पहले और दूसरे चरण में उन सभी फ्रंट लाइन वर्कर का चयन किया जाएगा जो सीधे तौर पर कोविड-19 में अपनी भूमिका निभाते हैं. इनकी तादाद लगभग 27000 है. दूसरे चरण में वैक्सीनेशन के लिए 15 सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसमें 30 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



कोरोना के खिलाफ विजय की ओर देश, अफवाह फैलाने वालों से रहें सतर्क : योगी आदित्यनाथ


यूपी में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, योगी की अपील- ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं