गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने लगावाई कोरोना वैक्सीन, बोले- डरने की जरूरत नहीं
गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निश्चित समय पर सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं.
गाजीपुर: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. अब उन्हें दूसरा डोज एक महीने बाद लगाया जाएगा. इस मौके पर सीएमओ गाजीपुर जीसी मौर्य और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील बृहस्पतिवार को दिन में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. कोरोना वैक्सीनशन के दौरान महिला फार्मासिस्ट ने उन्हें टीकाकरण के बाद ली जाने वाली हिदायतें भी दीं. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फार्मासिस्ट की बातों को ध्यान से सुना और बाद में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निश्चित समय पर सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद टीका लगवाया है और वो संतुष्ट हैं. टीका उन्हें कब लग गया, पता ही नहीं चला.
डरने की जरूरत नहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वैक्सीन से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है. टीका लगवाने के बाद जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों समेत इंजेक्शन लगाने वाली महिला स्वास्थ कर्मी का भी धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: