इंतजार की घड़ियां खत्म, आगरा पहुंची आठ जिलों की वैक्सीन, पहले चरण में 18,901 स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी खुराक
आगरा में कोरोना वैक्सीन की 9950 वाइल पहुंच गई हैं. एक वाइल से 10 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
आगरा: आगरा में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहुंच गई है. यहां आगरा और अलीगढ मंडल के आठ जिलों के लिए 9950 (99500) डोज कोविशील्ड वाइल आईं हैं. सीएमओ परिसर स्थित वैक्सीन डिपो से आगरा और अलीगढ मंडल के जिलों के लिए वैक्सीन भेजी जाएगी. डिपो में वैक्सीन को आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर आइएलआर) में रखा गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है.
एक वाइल से 10 लोगों को वैक्सीन
कोविशील्ड की 9950 वाइल आई हैं. एक व्यक्ति को 0 .5 एमएल वैक्सीन लगाई जानी है. इस तरह एक वाइल से 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन को आइएलआर में रखा गया है. यहां से बाकी सभी सात जिलों में वैक्सीन की आपूर्ति किया जाना शुरू हो गया है. आगरा में 16 जनवरी को जिन 16 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जानी है, वहां भी वैक्सीन भेजी जाएगी.
पहले चरण में 18,901 लोगों के दी जाएगी वैक्सीन
आगरा में 2628 वाइल मिली है यानी 26280 लोगों को वैक्सीन मिल सकेगी. पहले चरण में 18,901 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इस हिसाब से आगरा में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिली है.
ये भी पढ़ें.
मुरादाबाद के जिला अस्पताल में कुत्तों का आतंक, वार्ड के भीतर से आई हैरान करने वाली तस्वीर