अलीगढ़. कोरोना वायरस के खिलाफ करीब साल भर से चल रही जंग में निर्णायक कदम बढ़ाते हुए आज सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया. अलीगढ़ में चार केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है. हालांकि पहले यहां 14 केंद्रों पर टीका लगाया जाना था. प्रशासन ने टीकाकरण के लिए 10 केंद्रों को कम कर दिया. साथ ही पहले जहां 1400 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना था. वहीं अब इसकी संख्या घटाकर 400 कर दी गई है. टीकाकरण से पहले केंद्र को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था.


जिन केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय, सीएचसी अतरौली एवं सीएचसी अकराबाद शामिल है. 400 लाभार्थियों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम, वार्ड बॉय और स्वच्छता कर्मी हैं. एक ही कंपनी की पहली व दूसरी डोज लगेगी इसीलिए टीकाकरण के बाद बचे हुए टीकों को संभाल कर रखा जाएगा.


क्या बोले सीएमओ
अलीगढ़ के सीएमओ डॉक्टर भानु प्रताप कल्याणी ने बताया कि देश में पूर्ण कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. अलीगढ़ में अभी चार जगह पर वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, जिसमें एक मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय है. प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद वैक्सीनशन शुरू हो चुका है.


ये भी पढ़ें:



यूपी में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, योगी की अपील- ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं


कोरोना के खिलाफ विजय की ओर देश, अफवाह फैलाने वालों से रहें सतर्क : योगी आदित्यनाथ