(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अयोध्या: कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के दौरान बनाई गई वेरिफिकेशन डेस्क, जानें- क्यों खास हैं ये 3 चेंबर
राम नगरी अयोध्या में भी मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन के दौरान वेरिफिकेशन डेस्क बनाई गई है.
अयोध्या: पूरे प्रदेश के साथ ही राम नगरी अयोध्या में भी मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है. अयोध्या जिले के 6 अस्पतालों में वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. शहरी इलाकों में जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर श्री राम अस्पताल में ड्राई रन किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण इलाके में सीएससी मसौदा, सीएससी बीकापुर और सीएससी पूरा बाजार में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है.
वेरिफिकेशन डेस्क बनाई गई ड्राई रन के दौरान वेरिफिकेशन डेस्क बनाई गई है. पुलिसकर्मियों की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद वेरिफिकेशन डेस्क पर स्वास्थ्य कर्मियों ने वेरिफिकेशन किया और वैक्सीनेशन के लिए चयनित लोगों को हैंड वॉश के लिए भेजा गया. इसके बाद उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया गया. वेटिंग रूम के बाद वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया गया.
कोरोना गाइडलाइन का पालन ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन के रियल टाइम को देखा जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे तक लोगों को ऑब्जर्वेशन में भी रखा जाएगा. अगर कोई परेशानी आती है तो मौजूद चिकित्सक उपचार भी करेंगे. इसके बाद ही लोगों को यहां से बाहर जाने की इजाजत होगी. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.
सभी तैयारियां पूरी श्री राम अस्पताल के सीएमएस डॉ सीबी द्विवेदी के मुताबिक अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ड्राई रन इस बात का पूर्वाभ्यास है कि मरीज का टीकाकरण किस तरीके से किया जाएगा. सही आदमी ही अंदर प्रवेश कर रहा है इसका वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन होगा उसके मरीज का टीकाकरण होगा और टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में उसे रखा जाएगा.
समस्या होने पर डॉक्टर करेंगे इलाज कोरोना के नोडल इंचार्ज डॉ इंद्रभान विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है. ये वैक्सीनेशन होने का पूर्वाभ्यास है, इसे ड्राई रन का नाम दिया गया है. 3 तरीके के चेंबर का निर्माण कराया गया है. प्रथम चेंबर में लोगों की पहचान की जा रही है. 25-25 लोगों के ग्रुप में वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया जा रहा है. चेंबर 2 में वेरिफिकेशन किया जा रहा है और चेंबर 3 में जिनका वैक्सीनेशन हुआ है उनको डॉक्टरों की निगरानी में आधे घंटे के लिए रखा जा रहा है. इस दौरान अगर किसी तरीके की समस्या मरीज को होती है तो उसका इलाज किया जाएगा. अगर कोई समस्या नहीं है तो फिर उसका कार्ड बनाकर उसे घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: