लखनऊ: वाराणसी से आजमगढ़ में भी वैक्सीन की पहली खेप आ गई है. आजमगढ़ में वैक्सीन की 19,320 डोज पहुंची हैं. वाराणसी से पूरी सुरक्षा के बीच वैक्सीन को आजमगढ़ पहुंचाया गया. खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके मिश्रा ने इन डोज को रिसीव किया और फीता काटकर इसका स्वागत किया. आजमगढ़ के लिए आवंटित वैक्सीन विवेक मिश्रा को सौंपने के बाद वैक्सीन वाहन मऊ और बलिया जनपदों के लिए रवाना हो गया.
वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कमर कस लेने का दावा कर रहा है. 16 जनवरी को चार जिला महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज चक्रपाणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में 400 लोगों को वैक्सीनेशन का डोज दिया जाएगा.
वैक्सीनेशन को लेकर आजमगढ़ में पहले ही 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन कराया जा चुका है, जो कि पूरी तरीके से सफल रहा. अब वैक्सीनेशन का कार्य होना है. पहले चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. मंडलायुक्त ने बताया कि पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन की भी व्यवस्था की गई है. अगर किसी व्यक्ति के साथ अनटूअर्ड इंसीडेंट हुआ, जो कि नहीं होने की संभावना है, तो उसको कैसे डील किया जाए इसकी भी तैयारी की जा रही है.
पीएम मोदी 16 जनवरी को करेंगे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह साढ़े दस बजे पूरे देश में कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. भारत में शुरू होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. लॉन्चिंग के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 सेशन साइट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी रहेंगी. हर साइट पर लॉन्चिंग के दिन करीब एक हजार लोगों को कोविड 19 का टीका लगेगा.
दुनिया का यह सबसे टीकाकरण अभियान कार्यक्रम प्राथमिकता के सिद्धांतों पर आधारित है. पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्कर्स और अन्य जरूरतमंदों को वैक्सीन दी जाएगी. इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तैयार कोविन नामक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा. जिससे रियलटाइम पर वैक्सीन स्टॉक, स्टोरेज टेंपरेचर, लाभार्थियों की पहचान आदि सुनिश्चित होगी. पूरे देश में टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा, जिसका नंबर 1075 है. टीकाकरण के लिए पूरे देश में हवाई जहाज से स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वैक्सीन लेने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स? पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जवाब
पहली, दूसरी खुराक एक ही कोविड वैक्सीन की होनी चाहिए, गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं टीका न लगवाएं