लखनऊ. यूपी में आज से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. 16 जनवरी को वैक्सीन लगवाने वाले हेल्थ वर्कर्स को आज दूसरी खुराक दी जाएगी. इसके अलावा पहले चरण में छूटे हुए 2 लाख से अधिक हेल्थ वर्कर्स को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. वैक्सीन लगवाने का ये आखिरी मौका है. जो लोग आज टीकाकरण अभियान से रह जाते हैं तो उन्हें फिर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है.


अब तक 82 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक करीब 82 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका की दूसरी डोज लगनी शुरू हो गई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं और उन्हें इंजेक्शन लगे हुए चार सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे दूसरी खुराक के पात्र हैं. देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus India: देश में कल हुई 90 लोगों की मौत, अबतक साढ़े 82 लाख लोगों को लगी वैक्सीन


उत्तराखंड त्रासदी: रैणी गांव में 15 शव और मिले, अबतक 53 लोगों की मौत, खोज अभियान जारी