मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां अब तक 129 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मुरादाबाद में अब तक साढ़े सात हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. उसके बाद भी यहां का स्वास्थ विभाग लापरवाह बना हुआ है. यहां लापरवाही का आलम ये है कि सीएमओ ऑफिस में ही कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज में इस्तेमाल में होने के बाद संक्रमित मेडिकल कचरा जैसे दस्ताने, पीपीई किट, मास्क और दवाइयों के रैपर आदि कूड़ा कचरा आफ़िस के गेट पर ही फैला हुआ पड़ा है.


इतना ही नहीं यहां कोविड डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग मशीन पिछले चार दिन से ख़राब है और यहां आने वालों की कोई स्कैनिंग नहीं हो रही है. यहां हर रोज़ सैकड़ों लोग आते हैं. जिनमें कोरोना संक्रमितों के रिश्तेदार भी होते हैं. जिनकी वजह से सीएमओ आफिस में भी संक्रमण फ़ैलने का ख़तरा है. इसको लेकर ख़ुद सीएमओ भी लापरवाह बने हुए हैं और उनके पास कोई जवाब नहीं है.


ओपीडी में भीड़
इसी तरह मुरादाबाद के जिला अस्पताल की ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ एक दूसरे पर चढ़ी हुई है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. अगर कोई संक्रमित मरीज़ इस भीड़ में आ गया तो न जाने कितने लोगों में संक्रमण फैला देगा लेकिन यहां के सुरक्षा गार्ड हो या पुलिस वाले हर कोई लापरवाह है. हर दिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.


लोग नहीं मान रहे
अस्पताल की सीएमएस कहना है कि वह लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. सवाल ये कि जब स्वास्थ विभाग में इतनी लापरवाही हो रही है तो फिर संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाएगा.


ये भी पढ़ेंः


लखनऊः फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम आवास पर होगी बैठक, जुड़ेंगे कई बड़े सितारे

नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा अनोखा प्रयोग, कोरोना के मरीजों को दिखाया जा रहा आईपीएल, जानिए क्यों