(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus in UP आगरा में डराने वाले हालात...फिर फूटा कोरोना बम....एकसाथ सामने आये 28 पॉजिटिव केस
आगरा यूपी सरकार के लिये बड़ा सरदर्द बनता जा रहा है। मंगलवार को फिर कोरोना पॉजिटिव के 28 मामले एक साथ सामने आये, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में हालात भयावह होते जा रहे हैं। जिला प्रशासन लाचार नजर आ रहा है। मंगलवार को फिर शहर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 28 मामले सामने आने से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये हैं। जिले में संक्रमित मरीजों के संख्या 295 तक पहुंच गयी है। महामारी के चलते अबतक 6 की मौत हो चुकी है।
बढ़ते आंकड़ों के पीछे तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुये लोग या उनके संपर्क में आ चुके लोग हैं। संक्रमित मरीजों के संख्या में सबसे ज्यादा जमाती है...इनका आंकड़ा 100 है, और 80 ऐसे हैं जो पारस अस्पताल के संक्रमण की चपेट में आये थे। तीसरी जगह की बात करें तो फतेहपुर सीकरी में ये संख्या 24 है। इसके अलावा इन मरीजों की देखभाल में लगे हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 26 है।
यूपी में कल शाम तक कोरोना मरीजों के आंकड़ों की संख्या
यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 1184 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। यूपी के कुल 1184 कोरोना पॉजिटिव में 814 तब्लीगी जमात या उनके संपर्क के लोग हैं। कुल 1100 में 1026 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 140 संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज और 18 की मौत हो चुकी है। अब प्रदेश के 75 जिलों में 52 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84 नए केस मिलें हैं। जिलों की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 241 मामले आगरा में(आज आये आंकड़े नहीं जोड़े गये हैं) सामने आए हैं। लखनऊ में 167, नोएडा में 100, मेरठ में 75 कोरोना पॉजिटिव, सहारनपुर में 72, कानपुर में 60, मुरादाबाद व फिरोजाबाद में 58-58, गाज़ियाबाद में 46 कोरोना पॉजिटिव, शामली व बिजनौर में 26-26, बस्ती 19, बुलंदशहर में 18, हापुड़, अमरोहा व सीतापुर में 17-17 कोरोना पॉजिटिव,बागपत व रामपुर में 15-15, वाराणसी में 14, बदायूं में 13 कोरोना पॉजिटिव,आज़मगढ़, औरैय्या व संभल में 7-7, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, महाराजगंज, मथुरा, कन्नौज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव,जौनपुर, मुज़फ्फरनगर में 5-5, लखीमपुर खीरी, हाथरस, मैनपुरी में 4-4 कोरोना पॉजिटिव,मिर्जापुर, कासगंज, इटावा, एटा में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, रायबरेली, कौशाम्बी में 2-2 कोरोना पॉजिटिव,शाहजहाँपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, संत कबीर नगर, गोंडा, मऊ, सुल्तानपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है ।