खबर गोंडा से है जहां कोविड-19 के मरीजों को लगातार ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीज की अब तक मौत भी हो चुकी है जिला प्रशासन लगातार ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. जिला अस्पताल के बाद अब जिला महिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया है. जिससे अब मरीजों को ऑक्सीजन असानी से मिल सकेगा. जिला अधिकारी सातों विधानसभा क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सातों विधायकों से प्रस्ताव मांगा है. प्रस्ताव मिलने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.


जिले की मनकापुर इटियाथोक व कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50-50 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है जल्द ही कोविड-19 अस्पताल के बाद यहां पर कोविड-19 मरीज को भर्ती किया जाएगा जिससे जिला अस्पताल में आ रहे हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल कोविड आईसीयू के 17 वेंटिलेटर भी एक्टिव हो गए हैं. जिससे कोविड मरीजों को बहुत राहत मिली है.


कोरोना संक्रमण के खिलाफ डीएम मार्कण्डेय शाही की मुहिम रंग ला रही है. डीएम के प्रयास से जिले में एक और ऑक्सीजनन प्लांट की स्थापना हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि महिला अस्पताल में पहले स्थापित खराब पड़े ऑक्सीजनन प्लांट को ठीक कराने का प्रयास किया गया जिसके लिए उन्होंने फरीदाबाद से इंजीनियर व उपकरण मंगवाएं पर प्लांट ठीक नहीं हुआ.


जिसके बाद डीएम ने ने एक और प्रयास किय और नया प्लांट महिला अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है. नए प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पदान भी शुरू हो गया है.


इससे पहले जिलाधिकारी ने जिला अस्तपाल में साल 2018 में स्थापित बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट की तकनीकी खामियों को दूर कराकर ठीक कराया है जिससे ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है.


प्रयागराजः कोरोना के खिलाफ डांस कर जागरुकता फैला रही है चार साल की मासूम परिधि