गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में 'कोरोना वायरस' को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सीएमओ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि चीन से 28 जनवरी को एक महिला दिल्ली आई है और वो गाजियाबाद अपने परिचित के यहां आई है। इस महिला में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। लेकिन गाजियाबाद में वे 28 दिन के लिये डाक्टरों की निगरानी में रहेंगी। उनके परिवार को भी मास्क दिये गये हैं और पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है। महिला को पहले दिन राममनोहर लोहिया अस्पताल मे शिफ्ट करते वक्त ब्लड के सैम्पल भी लिये गये हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी।
वहीं चाइना से एक मेडिकल की पढ़ाई करने वाली युवती भी वसुंधरा आई है। उसको भी आइसोलेशन वार्ड में रखने की बात कही लेकिन युवती ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी उसको परेशानी नहीं है, लेकिन डॉक्टरों की टीम चाइना से आई दोनों महिलाओं की पूरी तरीके से निगरानी में रख रही हैं। जिला अस्पताल को संघ जिला अस्पताल में इंसुलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं जिसमें 10 बेड होंगे। जरूरत पड़ने पर मरीज को भर्ती कराया जा सके और उसका इलाज हो सके।