Corona Virus In India इटावा लायन सफारी..लखनऊ-कानपुर के चिड़ियाघर 23 मार्च तक बंद..
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये यूपी की योगी सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। इस कड़ी में मॉल मल्टीप्लेक्स के बाद संग्रहालय...चिड़ियाघर भी बंद किये गये हैं
लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इससे बचाव को लेकर सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं, लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। सरकार अलर्ट है और यूपी में इसे महामारी घोषित करने के बाद राज्य सरकार ने अब यूपी के चिड़ियाघर और सफारियों को बंद करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि सरकार ने लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान बंद, इटावा की लायन सफारी और कानपुर के चिड़ियाघर को 23 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
बंद रहेगा ताजमहल
इसके अलावा केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते बड़ा कदम उठाया है। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत के सभी एएसआई संरक्षित स्मारक और केन्द्रीय संग्रहालय 31 मार्च तक के लिये बंद किये जाएंगे। कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत के सभी एएसआई संरक्षित स्मारक को बंद करने का निर्देश दिया गया है, इसी कड़ी में आगरा के ताजमहल भी बंद रहेगा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ और आगरा सहित 11 जिलों में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, क्लब आदि अगले आदेशों तक बंद करने का फैसला रविवार को ही ले लिया था।
इससे पहले सोमवार को एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम गंगा प्रवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुये बताया था कि कोरोना के चलते 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने को कहा गया है। Mass gathering यानी भीड़ को इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। नेपाल के सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही। हम 8 हजार से अधिक डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। ग्राम पंचायत से लेकर हर जगह पर पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।