नई दिल्ली, एबीपी गंगा। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरल (Corona Virus) ने दुनियाभर के ज्यादातर देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब इस वायरल ने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारत में कोरोना वायरल के संक्रमण की पहली घटना केरल में देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, शुरुआत में केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन संदिग्धों का पता चला था, हालांकि, तीनों के ही टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव निकले और कुछ दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।


भारत में कहां-कहां पहुंचा कोरोना


बताया जा रहा है कि केरल में तीन और कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि छह लोगों को निगरानी में रखन गया है। जिनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इन सभी को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। जिसके बाद से हर तरह हंडकंप मच गया है। दिल्ली के अलावा कोरोना से जुड़ा एक मामला तेलंगाना और जयपुर में सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर में एक इतावली नागरिक की कोरोना की जांच पॉजिटिव निकली है।



दिल्ली: एक कोरोना पॉजिटिव केस


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में जिस व्यक्ति की जांच पॉजिटिव आई है, वो इटली की यात्रा से लौटा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस शख्स के संपर्क में आए आगरा के 6 लोगों को भी निगरानी में रखा गया है। वहीं, तेलंगाना का कोरोना संदिग्ध भी दुबई की यात्रा कर वापस लौटा था।


नोएडा में दो प्राइवेट स्कूल बंद


वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरल का पहला मामला सामने आने के बाद राजधानी से सटे नोएडा में दो प्राइवेट स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इहतियात स्कूल प्रबंधन की तरह से ये फैसला लिया गया है। जो स्कूल बंद किए गए हैं, उनको सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं, नोएडा के सेक्टर-135 स्थित श्री राम मिलेनियम स्कूल में 5 बच्चों के सैंपल लिए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव का कहना है कि ये बच्चे COVID-19 संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में थे। इसके बाद प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसाल लिया। वहीं, संक्रमित व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


दुनियाभर में अबतक तीन हजार से ज्यादा की कोरोना से मौत


गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है। जो अबतक तीन हजार से भी ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, जबकि हजारों की संख्या में इससे संक्रमित लोगों की भी पुष्टि हो चुकी है। अब भारत में भी कोरोना की दस्तक ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस पर ब्रीफ किया और कोरोना वायरस से निपटने के लिए मौजूदा तैयारी व हालात के बारे में बताया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड और स्क्रीनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।



इटली से भारत लौटे 15 टूरिस्टों में निकाला कोरोना पॉजिटिव


इस बीच कोरोना वायरल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इटली से भारत लौटे 21 टूरिस्टों में से 15 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी को आईटीबीपी के छावला कैंप में आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। ये सभी दक्षिण दिल्ली में एक होटल में ठहरे थे।


KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष बोलीं


इस बीच कोरोना को लेकर KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष से एबीपी गंगा ने खास बातचीत की। बता दें कि इसी विभाग की लैब में वायरल संदिग्धों के सैंपल की जांच होती है। ABP गंगा से बातचीत के दौरान KGMU के माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता जैन ने कहा कि हमारी लैब में 24 घंटे, सातों दिन काम चल रहा। हमारी लैब यूपी और उत्तराखंड दोनों के लिए नोडल का काम कर रही। लोगों को कोरोना से डरने की कोई जरुरत नहीं है, सिर्फ एहतियात बरतकर खुद को सुरक्षित रखें। सरकार और पूरा सिस्टम इसे लेकर गंभीर है। लोग सुरक्षित रहे इसके लिए सभी प्रयासरत हैं।



कोरोना से डरे नहीं, बरतें ये सावधानी




  • कोरोना के शुरुआती लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

  • लक्षण- सामान्य सर्दी ज़ुकाम जैसे होते हैं

  • खुद को सुरक्षित रखने के लिए लगातार हाथ धोते रहें।

  • जरूरत पड़ने पर ही किसी के शारीरिक संपर्क में आएं।

  • हाथ न मिलाएं, दूर से नमस्ते करें।

  • स्वच्छता बेहद महत्वपूर्ण हैं।

  • भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाकर चलें।

  • भीड़वाले इलाके में मास्क पहनकर निकलें।

  • छींकते या खांसते समय अपने चेहरे को ढककर रखें।


यह भी पढ़ें:

Corona Virus से डरे नहीं, बरतें ये सावधानी| ABPGanga


Anupam Kher ने बताया Coronavirus से बचने का देसी उपाय, आप भी देखें वीडियो