देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार और शासन की ओर से सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही पूरे प्रदेश की जिम और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं, साथ ही स्कूल से लेकर तमाम महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आगामी 31 मार्च तक बंद हैं। इसके साथ उत्तराखंड और नेपाल सीमा को भी सील कर दिया है और शासन की तरफ से लोगों को सावधानी और बचाव के लिए अपील की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना उत्तराखंड में ना देखी जाए।


उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार तमाम विभागों को एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दे रहे हैं साथ ही कुछ स्कूल ऐसे हैं जो सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्हें भी मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कड़े निर्देश दिए हैं। अगर आदेश का पालन की अवहेलना होती है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


प्रदेश में शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जहां शैक्षिक संस्थानों के हॉस्टल में तमाम व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए कहा गया है। गैदरिंग ना हो इसके लिए सख्ती से निर्देश भी दिए गए हैं।


मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व में जो कार्यक्रम निर्धारित किये गये थे, जो बड़े आयोजन हैं उनको इस समय ना किया जाए साथ ही सरकार के आयोजन भी इस वक्त रद्द कर दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार हर स्तर पर एहतियातन कदम उठा रही है।