नोएडा, एएनआई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नोएडा में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गौतमबुद्ध के जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अनुराग भार्गव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक मरीज सेक्टर 78 जबकि दूसरा सेक्टर 100 में है। भार्गव के मुताबिक दोनों हाल ही में फ्रांस की यात्रा कर वापस लौटे हैं। दोनों मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।




गौरतलब है कि इससे बचाव को लेकर सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं, लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। सरकार अलर्ट पर है और यूपी में इसे महामारी घोषित करने के बाद राज्य सरकार ने यूपी के चिड़ियाघर और सफारी को बंद करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि सरकार ने लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान बंद, इटावा की लायन सफारी और कानपुर के चिड़ियाघर को 23 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।