लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम रही है. वहीं, रोजाना संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में राज्य भर में 709 मामले सामने आए हैं और 1706 लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 959 हो गई है.


लगातार घट रहे हैं केस


अमित मोहन ने कहा कि, पिछले 40 दिनों से लगातार सक्रिये मामलों की संख्या घट रही है. उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,89,809 सैंपल्स की जांच की गई और अबतक कुल 5,21,98,161 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.






ट्रिपल 'टी' से काबू में आ रहा है कोरोना 


गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल 'टी' की नीति कारगर रही. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में इसका संक्रमण काफी हद तक थमता नजर आ रहा है. इसके चलते सरकार ने सभी 75 जिलों से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया है. प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी रह गया है.


ये भी पढ़ें.


कल से बदलेगा यूपी का मौसम, 11 और 12 जून को इन हिस्सों में बारिश की संभावना