लखनऊ: ब्रिटेन के कोरोना के नए स्ट्रेन का ख़तरा उत्तर प्रदेश में बढ़ गया है. प्रदेश में कोरोना के यूके स्ट्रेन के सात नए मामले सामने आए हैं. ग़ाज़ियाबाद व नोएडा से नए मामले सामने आए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया. प्रदेश में कुल अब तक 8 मामले सामने आए हैं. कल मेरठ में एक बच्ची संक्रमित पाई गई थी.
मेरठ में बच्ची में मिला यूके स्ट्रेन
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मेरठ पहुंच गया है. यहां दो साल की बच्ची में ब्रिटेन का स्ट्रेन मिला है. हालांकि बच्ची के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये परिवार 15 दिसंबर को ब्रिटेन से मेरठ आया था. बच्ची में नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. बच्ची अभी पूरी तरह से ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.
बच्ची का परिवार टीपीनगर के संत विहार कॉलोनी में रहता है. स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से लौटे चार लोगों के सैंपल दिल्ली भेजे थे. बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एहतियात के तौर पर बच्ची के रिश्तेदार के सैंपल भी दिल्ली भेजे गए. इसके अलावा पड़ोस के दो और लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें.