Chandauli News: ओमिक्रोन को देखते हुए चंदौली में अलर्ट जारी, जानिए जिलाधिकारी ने क्या निर्देश दिया
ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चंदौली जिला प्रशासन अलर्ड मोड पर आ गया है . जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.
Chandauli News: देश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चंदौली जिला प्रशासन भी अलर्ड मोड पर आ गया है . जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी उप जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देने के साथ ही ग्राम निगरानी समितियों को भी एक्टिव करने का आदेश दिया गया है.
दरअसल देश में बड़े पैमाने पर ओमिक्रोन के मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके कारण कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. सीएम योगी ने भी 25 दिसंबर की रात से पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही सभी जिलों को कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारियां करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा शासनादेश को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
निगरानी के निर्देश
जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने के आदेश दिए है और वैक्सीन की दूसरा डोज लगाने के लिए तेजी से अभियान चलाने का आदेश दिया है. साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं, बेड और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गए. चंदौली जिले में अभी भी भीड़ भरे स्थानों पर और बाजारों में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. यही नहीं जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर भी कोविड जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. हालांकि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि सभी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कैंप लगाकर आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जाए और उन पर निगरानी भी रखी जाए .
आज से लगेगा नाइट कर्फ्यु
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया, माननीय मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशानुसार 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि नाइट कर्फ्यु लगाया गया है. बढते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की जा रही है. साथ ही व्यापक जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, मास्क पहनना जरुरी है, इसके अतिरिक्त हमारी चिकित्सा व्यस्थाओं की ठीक किया जा रहा है. आक्सीजन प्लांट हमारे यहां सभी जगह लग गये हैं.
कोरोना नियमों के पालन पर जोर
इसके अतिरिक्त ग्राम निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय किया गया है. उनको कहा गया है कि बाहर से आए व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखें और उनकी निगरानी करें. जिलाधिकारी ने कहा कि हमने वैक्सीनेशन की गति को बढ़ा दियाहै ताकि सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाए. ओमिक्रान का एलर्ट जारी किया गया है. सिस्टम के माध्यम से जागरूकता चलायेंगे. व्यापारियों के साथ बैठक की जा रही है कि मास्क नहीं तो सामन नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें और मास्क लगाकर बाहर. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां हैं.
ये भी पढ़ें: