एबीपी गंगा, वाराणसी। भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से विदेश जाने वाले यात्रियों में भय की स्थिति पैदा हो गई है। यहां से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों ने अपनी बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी हैं। जिस कारण से इस बिजनेस से जुड़े लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बैंकॉक और थाइलैंड में कोरोना वायरस के मरीज की सूचना मिलने बाद लोगों ने यहां के लिए बुक टिकट कैंसल करने शुरू कर दिए हैं।


वाराणसी के ट्रैवल जोन के संचालक प्रदीप ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर इंडिगो और थाई एयरवेज ने 1 मार्च से बैंकॉक के अपने सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। केवल एयर एशिया की ही उड़ानें अभी चल रही हैं। कोरोना वायरस का बहुत जबरदस्त प्रभाव है। पहले से बुक हुए टिकट में से लगभग 80 पर्सेंट टिकट कैंसिल हो चुके हैं या करवाए जा रहे हैं। बैंकाक, सिंगापुर और मलेशिया जाने वालों की संख्या ज्यादा होती है।


बुकिंग रद्द होने से पर्यटन उद्योग पूरी तरह टूट गया है। माना जा रहा है कि आने वाले चार से छः महीनों तक इस स्थिति में कोई सुधार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। प्रदीप ने कहा कि यूरोप के देशों के भी टिकट कैंसिल कराए जा रहे हैं। मई, जून तक के एयर टिकट रद्द करने के आवेदन उनके पास आ चुके हैं। प्रदीप ने कहा कि पहले भी कई तरह के वायरस का असर होता था लेकिन इतना बड़ा और इतने देशों में इस खतरनाक तरीके से वायरस का अटैक नहीं हुआ था।



वाराणसी के संजय बैनर्जी पूरे परिवार के साथ थाईलैंड के टूर पर जाने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने जनवरी में टिकट बुक कराया था लेकिन थाईलैंड में कोरोना वायरस के डर से संजय ने अपना थाईलैंड का घूमने का प्रोग्राम रद्द करवा दिया। संजय ने कहा कि वहां अभी जाने का माहौल नहीं है, इसलिए हमने अपनी फ्लाइट की टिकट कैंसिल करवा दी है। संजय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लगातार लोगों को इन वायरसों से सावधान और सचेत रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और कुछ देशों के दौरे पर कम जाने आने के लिए कहां गया है। संजय ने कहा कि अगर जान है तो तभी सब कुछ है। कोरोना वायरस पर कोई कंट्रोल नहीं है, इसलिए बहुत डर लग रहा है।


वाराणसी के आशीष भी होली की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ बैंकॉक घूमने जाने की तैयारी में थे लेकिन उन्होंने भी अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। आशीष ने कहा कि उनके साथ के लोग भी जाने की तैयारी में थे, जो पहले ही अपनी टिकट को कैंसिल करवा चुके थे। कोरोना वायरस को लेकर बहुत डर है, इस वजह से हमने अपना टिकट कैंसिल करवा दिया।