त्योहार के सीजन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है. इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाकर कोरोना की जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक रोस्टर भी जारी किया है. इसके तहत दिवाली से पहले प्रमुख बाजारों के ब्यूटी पार्लर संचालक एवं मेहंदी लगाने वालों के साथ-साथ फटाखा विक्रेता, ऑटो और ई-रिक्शा चालक, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के रेंडम सैंपल लिए जाएंगे. इसके साथ ही बाजारों में जाकर भी रैंडम सैंपल लिए जाएंगे.


आपको बता दें कि यह अभियान 12 नवंबर तक चलेगा. माना जा रहा है कि दिवाली से पहले बाजारों में भीड़ बढ़ रही है और ऐसे में कोरोना के मामले फिर से तेजी से फैल सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने का अभियान शुरू किया है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें सार्वजनिक स्थानों पर जाकर रेंडम सैंपल लेने की तैयारी में जुट गई है.


जानिए कब कहां की जाएगी रैंडम सैम्पलिंग 




31 अक्टूबर को मिठाई की दुकानों में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी, वहीं, 1 नवंबर को रेस्टोरेंट में, 2 नवंबर को धार्मिक सथलों पर, 3 नवंबर को मॉल और सिक्योरिटी स्टाफों की सैंपलिंग होगी. 4 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक शॉप शोरूम, 5 को नवंबर स्ट्रीट वेंडरों की, 6 नवंबर को पटाखा बाजार में, 7 नवंबर को धार्मिक स्थलों पर, 8 नवंबर को मिठाई की दुकानों में, 9 नवंबर को स्ट्रीट वेंडर्स की,  10 नवंबर को फिर से पटाखा मार्किट में, 11 नवंबर को मॉल और सिक्योरिटी स्टाफों की रैंडम सैंपलिंग ली जाएगी. साथ ही, 12 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर रैंडम सैंपलिंग ली जाएगी.

यूपी में अबतक 4 लाख 80 हज़ार लोग हुए संक्रमित 



यूपी में कोरोना वायरस महामारी से अबतक कुल 4 लाख 80 हज़ार लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,187 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,590 लोग ठीक भी हुए हैं. जानकरी के लिए बता दें कि यूपी में अबतक कुल 7 हज़ार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 24,431 मामले अभी संक्रिया हैं.


ये भी पढ़ें :-